भागलपुर में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने राजद विधायक भाई वीरेंद्र द्वारा विधानसभा में की गई अमर्यादित भाषा को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। डिप्टी सीएम ने कहा कि राजद के नेता जंगलराज की पाठशाला से निकले हैं और वहीं से उन्होंने गुंडागर्दी और अभद्र भाषा का पाठ पढ़ा है।
विजय सिन्हा ने कहा कि लोकतंत्र में इस तरह की भाषा का कोई स्थान नहीं है और जनता अब ऐसे नेताओं को जवाब देना जान चुकी है। उन्होंने राजद पर सीधा हमला करते हुए कहा कि इनकी राजनीति सिर्फ अफरा-तफरी और भय फैलाने की रही है, मगर अब बिहार बदल चुका है.