बिहार के पूर्वी चम्पारण,मोतिहारी के अगल बगल के क्षेत्रो मे रामनवमी दिन विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के द्वारा में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। हजारों की संख्या में लोग हाथों में श्री राम ध्वज लेकर पैदल शोभा यात्रा में शामिल हुए।
श्री राम नाम के नारे से गुजाम्यान हो गया शहर । शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात दिखे। शोभा यात्रा के साथ-साथ चलते हुए मोतिहारी के एसडीएम और एएसपी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे।वही सभी जुलूस पुलिस की कड़ी सुरक्षा में निकलेंगे।ड्रोन से जुलूस की निगरानी की जाएगी। सभी जुलूस की वीडियोग्राफी की जाएगी।