बिहार बंद को लेकर भागलपुर में अलर्ट मोड में है जिला प्रशासन, एसडीएम ने सभी चौक-चौराहों का किया निरीक्षण

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आरआरबी और एनटीपीसी के रिजल्ट में धांधली का आरोप लगाते हुए पूरे बिहार में छात्र आंदोलित हैं। छात्रों द्वारा आज बिहार बन्द का आह्वन किया है। छात्रों द्वारा प्रदर्शन के दौरान उग्र होने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने किसी भी प्रकार के अनहोनी से निपटने को लेकर कमर कस लिया है।

प्रदर्शन को देखते हुए भागलपुर के एसडीएम धनंजय कुमार और डीएसपी हेड क्वार्टर प्रकाश कुमार के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सभी चौक चौराहों पर प्रतिनियुक्त पुलिस बल के जवान और मजिस्ट्रेट को अधिकारियों ने कई दिशा-निर्देश भी दिए। उसके बाद एसडीएम और डीएसपी रेल भागलपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां पुलिस बल के जवान के साथ-साथ जीआरपी और आरपीएफ के जवानों को भी मुस्तैद रहने की बात कही गई। एसडीएम धनंजय कुमार ने बताया कि छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।  सभी चौक चौराहों पर मजिस्ट्रेट के साथ-साथ पुलिस बलों की तैनाती की गई है।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

 

Share This Article