जिला प्रशासन की तैयारी: दशहरा विसर्जन के लिए 13 कृत्रिम घाटों का निर्माण, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Patna Desk

पटना सिटी:दशहरा पर्व के दौरान मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के लिए गंगा नदी में प्रदूषण के खतरे को देखते हुए एनजीटी और सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार पटना में 13 कृत्रिम घाटों का निर्माण किया गया है। पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने इन सभी कृत्रिम तालाबों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि यह पहल गंगा नदी को प्रदूषण से बचाने के लिए की गई है।

उन्होंने आम लोगों से अपील की कि वे गंगा नदी की जगह इन कृत्रिम तालाबों में मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन करें और इस ज़िम्मेदारी का निर्वहन करें।डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी न हो और गंगा नदी में प्रदूषण को रोका जा सके। इसके लिए पटना के अलग-अलग हिस्सों में कृत्रिम तालाब बनाए गए हैं और उनका निरीक्षण किया जा रहा है।वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि नवरात्रि के दशमी के दिन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासनिक अमला चुस्त और दुरुस्त रहेगा। सभी घाटों पर पुलिस की तैनाती होगी, और पूजा कमेटियों के साथ कई बार बैठकें की गई हैं। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पटना पुलिस पूरी तरह तत्पर है।

Share This Article