जिलाधिकारी ने सगुना मोड पर नीरा काउंटर का किया उद्घाटन, 20 अन्य जगहों पर काउंटर खोलने का दिया निर्देश

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना में बढ़ती गर्मी के चलते लोग ठंडे पेय की अधिक मांग कर रहे हैं. पटना में अलग-अलग जगहों पर नीरा काउंटर खोलने की योजना है. नीरा का उत्पादन और इसकी बिक्री राजस्व बढ़ाने के लिए डीएम चंद्रशेखर ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। नीरा प्रोडक्शन की मदद से हजारों परिवारों को अपनी आजीविका के लिए कमाई होगी।

डीएम ने नीरा उत्पादन व विपणन की प्रगति की समीक्षा की। जिला परियोजना प्रबंधक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वर्तमान में पटना में 8 नीरा काउंटर चालू हैं। अब पटना में अलग-अलग जगहों पर 20 और नीरा काउंटर खोलने का निर्देश जारी किया गया है.

नीरा काउंटर खोलने के लिए स्थानों का चयन पहले ही कर लिया गया है। स्थान होगा पटना कलेक्ट्रेट कैंटीन, रजिस्ट्री कार्यालय, गांधी मैदान गेट नंबर 1 और 10, पटना चिड़ियाघर गेट नंबर 1, बिहार संग्रहालय, इको पार्क, मीठापुर बस स्टैंड, जीरो माइल, बिस्कोमन भवन, सचिवालय भवन, कंकरबाग टेंपो स्टैंड, स्पोर्ट्स क्लब, राजेंद्र नगर को डीएम द्वारा पीएमसीएच के पास नीरा बिक्री काउंटर खोलने का निर्देश। उन्होंने यह भी कहा कि गांवों से नीरा एकत्र कर नीरा साक काउंटर पर बेचा जाएगा।

पटना के विभिन्न प्रखंडों में 50 नीरा काउंटर चालू हैं. इसमें पटना शराबबंदी विभाग की ओर से कुल 862 सक्रिय टैपरों को लाइसेंस जारी किया गया है. पटना जिले में नीरा को बेचने के लिए कुल 2 लाख 10 हजार का लक्ष्य रखा गया है. डीएम ने रोजाना 2000 से 2500 लीटर नीरा प्रतिदिन का लक्ष्य हासिल करने को कहा है। डीएम ने सगुणा मोड़ पटना में नीरा काउंटर का उद्घाटन किया.

इस दौरान उन्होंने पटना चिड़ियाघर के नीरा काउंटर गेट नंबर 2 की भी जांच की. इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि नीरा नागरिकों के लिए एक स्वस्थ प्राकृतिक पेय है और इसका सेवन सभी उम्र के लोग कर सकते हैं।

Share This Article