DM ने अधिकारियों के साथ कच्ची कांवरिया पथ व गंगा घाट का किया निरिक्षण, दिए कई दिशा-निर्देश

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन, एडीएम राजेश झा, एसपी बाबुराम ने डाक बंगला के प्रांगण में विभाग के सभी अधिकारीयों के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक के दौरान डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कच्ची कांवरिया पथ एंव गंगा घाट में कांवरिया की व्यवस्था को लेकर जानकारी लेते हुए विभाग के सभी अधिकारियों को ससमय कार्य को पुर्ण करने लेने कि बात कही।

इसके साथ ही सीओ शंभुशरण राय, बीडीओ मनोज कुमार मुर्मू को पथ में सभी दुकानदारों को अतिक्रमण मुक्त करते हुए दुकान खोलने का निर्देश दिया। इसके साथ ही साफ सफाई व्यवस्था पर ध्यान देने कि बात कही और कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार को नगर परिषद क्षेत्र मे उनकी सुविधाओं पर ध्यान देने का निर्देश दिया। एसडीओ धनंजय कुमार को कहा कि सभी विभाग के अधिकारियों की रुटिंग चार्ज पर कार्य करें और रुटिंग चार्ज की मॉनिटरिंग करें।

बैठक के बाद डीएम सुब्रत कुमार सेन ने विभाग के तमाम अधिकारीयों के साथ  गंगा घाट एंव कच्ची कांवरिया पथ का भी स्थल निरक्षण किया। इस दौरान डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि श्रावणी मेला उदघाटन जहाज घाट में होगा। कांवरियों की सुविधाओं के लिए विभाग के तमाम अधिकारीयों को निर्देश दिये गए हैं। गंगा महाआरती के बाद हंसराज द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुती होगी।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article