स्कूलों में भोजन की गुणवत्ता पर फिर सवाल, मिड डे मील खाने के बाद 6 बच्चे बीमार, DMCH दरभंगा में भर्ती

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। दरभंगा में मिड डे मील खाने के बाद लगभग आधा दर्जन बच्चे बीमार हो गए। सभी बच्चों को पेट मे दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत है। इसके साथ ही कई बच्चे बेहोश भी हो गए। सभी को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया। जहां तीन बच्चों का शिशु रोग विभाग में इलाज चल रहा।

नगर थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर मध्य विद्यालय (काली स्थान) में मिड डे मील खाने के बाद कई छात्र-छात्राएं बीमार पड़ गए। शिक्षकों ने आनन-फानन में सभी के परिजन को घटना की जानकारी दी। परिजन अपने बच्चे का इलाज स्थानीय स्तर पर करवाने लगे। बताया जा रहा कि फिलहाल तीन बच्‍चों की हालत में सुधार है। मिड डे मील के तहत दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्‍ता को लेकर कई बार सवाल उठ चुके हैं। इसके बावजूद जिला प्रशासन के साथ ही शिक्षा विभाग की भी बड़ी लापरवाही सामने आई है।

मिड डे मील के तहत बच्‍चों को भोजन एक एजेंसी मुहैया कराती है। बिहार के मुख्य सचिव अमीर सुबाहनी की अध्यक्षता में इस घटना से ठीक एक दिन पहले यानी 28 मार्च को मध्‍याह्न भोजन योजना को सभी स्कूलों में गुणवत्ता पूर्वक तरीके से संचालित करने को लेकर ऑनलाइन बैठक की थी।

वहीं बच्चियों का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि अब सभी खतरे से बाहर हैं। तीनों बच्चियों की पहचान निभा कुमारी पिता संतोष राम, माही पिता रमण सदाय और आंचल कुमारी पिता अमन सहनी के तौर पर की गई है। सभी बच्चियां नगर थाना क्षेत्र के शिवजी नगर की रहने वाली हैं।

Share This Article