भागलपुर सबौर प्रखंड स्थित ममलखा वार्ड नं 4 के कटाव पीड़ित दर्जनों परिवार मुआवजा हेतु कल से अंचल कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं बताते चलें कि बाढ़ पीड़ितों को सरकारी आपदा राहत राशि 7 हजार मिलती है लेकिन ग्रामीणों को न तो राहत राशि ही मिल रही है और न ही आश्वासन कभी ग्रामीण मुखिया जी के पास जातें हैं तो कभी अंचलाधिकारी के पास पर केवल निराशा ही हाथ लगती है.
आज भी अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी अनुपस्थित थे जिनके कारण कटाव पीड़ित ग्रामीणों ने जमकर बबाल काटा हंगामा देख अंचल कार्यालय के बड़ा बाबू ने तमाम ग्रामीणों का सूची लिया अब यह देखना होगा कि कब तक कटाव पीड़ित परिवार को मुआवजा मिल पाती है या यों ही कार्यालय का चक्कर लगा कर केवल निराशा हाथ लगती है.