रामनवमी 2022: पटना के महावीर मंदिर में ड्रोन से हुई पुष्प वर्षा, 108 किलो के लड्डू भोग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना में आज रामनवमी पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। सभी राम भक्ति में डूबे हैं। वहीं पटना के महावीर मंदिर में दो साल बाद भव्य आयोजन किया गया है।  रामनवमी के शुभ अवसर पर हनुमान मंदिर में पुष्प वर्षा की गई। मंदिर में श्री राम उद्घोष के बीच ड्रोन से फूलों की बारिश हुई। आज रामनवमी के अवसर पर महावीर को 108 किलो लड्डू के भोग की तैयारी की गई है। तिरुपति के 65 कारीगरों ने मिलकर नवमी के लिए खास प्रसाद बनाया है। इसके अलावा कुल 25 हजार किलो नैवेद्यम तैयार कराया गया है।

महावीर को लगाए जाने वाले इस 108 किलो लड्‌डू को तैयार करने से पहले कारीगर स्नान और पूजा करने के बाद काम पर लगे हैं। इस प्रसाद में मेवा मिष्ठान का पूरा मटेरियल डालने के साथ तुलसी दल का प्रयोग किया जाता है। इस लड्‌डू को बनाने के दौरान मंत्रों का उच्चारण भी होता है। महावीर के इस खास भोग को लेकर पहले से ही काफी तैयारी कर ली गई थी।

महावीर मंदिर के नैवेद्यम प्रसाद को तिरुपति के कारीगर ही बनाते हैं। महावीर मंदिर के इस खास प्रसाद को बनाने के लिए 65 कारीगरों को रखा गया है। नवमी को लेकर विशेष तैयारी होती है, इस कारण से सभी 65 कारीगर ओवरटाइम करते हैं। दिन रात कड़ी मशक्कत के बाद वह नैवेद्यम प्रसाद तैयार करते हैं।

शीसाद्री बताते हैं कि लड्‌डू प्रसाद बनाने के लिए लगातार कारीगरों ने काम किया है, क्योंकि नवमी के दिन लगभग 5 लाख भक्तों के दर्शन का अनुमान होता है। इस कारण से लड्‌डू प्रसाद की डिमांड भी बढ़ जाती है। इस बार 25 हजार किलो नैवेद्यम का लक्ष्य है। इस लक्ष्य के हिसाब से प्रसाद तैयार कराया जा रहा है।

कोरोना काल के बाद पहली बार उत्साह

इस बार कोरोना फ्री रामनवमी है। इस कारण से प्रसाद की डिमांड भी काफी अधिक है। कोरोना के कारण पिछले दो वर्षों में रामनवमी पर इस तरह से उत्साह नहीं दिखाई पड़ा, लेकिन इस बार श्रद्धालुओं के उत्साह को देखते हुए 25 हजार किलो नैवेद्यम का लक्ष्य बनाया गया है। प्रसाद को लेकर पूरी तैयारी है और हर भक्त को ताजा प्रसाद दिया जा रहा है। इसके लिए कारीगरों को पूरी तैयारी के साथ लगाया गया है।

Share This Article