भागलपुर पति-पत्नी के विवाद में तीन बच्चों की मां फंदे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, मामला एकचारी थाना क्षेत्र के खवासपुर लक्ष्मीनिया दियरा का बताया जा रहा, घटना को लेकर मृतिका सरिता देवी के भैसुर कपिल मंडल ने बताया हम लोग घर पर नहीं थे और मेरा भाई बाहर मजदूरी करता है दोनों पति-पत्नी के बीच किस मामले को लेकर विवाद है इसकी जानकारी हम लोगों को नहीं है तीन बच्चों की मां सरिता ने फंदे से लटक कर मौत को गले लगा लिया.
घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने शब को अपने कब्जे में लेकर भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया जहां प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया जहां पोस्टमार्टम के बाद सब परिजनों को सौंप दिया गया हालांकि मामले को लेकर मृतिका के पुत्र ने कहा मम्मी और पापा के बीच कभी-कभी विवाद हुआ करता था और मां के साथ पिता कभी कभार मारपीट भी किया करते थे.