NEWSPR DESK- PATNA- आज से शारदीय नवरात्रि का पहला दिन आरंभ हो गया है और आज नवरात्रि की पूजा का पहला दिन है। आज मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा पूरे विधि-विधान से की जाएगी और आज ही लोगों के घर में घट स्थापना की जाएगी। आज हम आपको बता रहे हैं मां शैलपुत्री की पूजा कैसे की जाती हैं। आइए देखते हैं.
क्या है पूजाविधि, भोग, मंत्र और आरती। साथ आपको घटस्थापना की विधि भी बता रहे हैं।नवरात्रि का पहला दिन मां शैलपुत्री की पूजापर्वतराज हिमालय की पुत्री हैं मां शैलपुत्रीमां को सफेद, पीले या लाल फूल चढ़ाएंपूजा में पांच देसी घी के दीपक भी जलाएंपूजा से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं।आज से शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ हो गया है और इस पावन अवसर पर मां दुर्गा के पहले स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की जाएगी।
वही इस मौके पर जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज रंजन जी की पत्नी ने लोहिया पथ स्थित अपने आवास पर मां भगवती का कलश स्थापना कर नवरात्रि की शुरूआत किया है।
वही इस मौके पर पंकज रंजन अपने गया स्थित आवास कृष्णा पुरी शिवपुरी कॉलोनी मंदिर में कलश की स्थापना करवाया 20 वर्षों से लगातार पूरी निष्ठा के साथ किया जाता है ।
आपको बता दे कि यह पूजा मून क्लब के द्वारा दुर्गा मंदिर स्थित कटारी हिल रोड गया में 20 वर्षों से पूरी निष्ठा और धूमधाम से मनाई जाती है।