आर्केस्ट्रा में डांस के दौरान युवकों को बंधक बनाकर पीटा, खेसारीलाल के गाने पर हुई कई राउंड फायरिंग

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के बिल्लो गांव में बीती रात आर्केस्ट्रा के दौरान युवकों को बंधक बनाकर पीटने के बाद पहले दो पक्षों में मारपीट हुई और फिर कमेटी के लोगों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से दनादन गोलियां चला दी। जिस वक्त फायरिंग की जा रही थी, उसी समय महिला कलाकार स्टेज पर आपराधिक चरित्र के लोगों के डर से डांस करतीं जा रहीं थी। बाद में अफरातफरी के बाद कार्यक्रम को रोक दिया गया। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

बताया जा रहा है कि बिल्लो गांव में काली पूजा को लेकर आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था। इसी आर्केस्ट्रा को देखने के लिए गांव के ही सतीश कुमार, बालम कुमार, रोहित कुमार, नीतीश कुमार एवं मिथुन कुमार बीती रात गए थे। इन लोगों का आरोप है कि काली पूजा समिति के कुछ सदस्यों ने उनलोगों को बंधक बनाकर बुरी तरह से मारपीट की। मारपीट के बाद युवकों के परिजनों की सूचना पर काफी लोग कार्यक्रम स्थल पर जुट गए। इसी पर समिति के एक सदस्य ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से मंच से दर्जनभर से अधिक राउंड फायरिंग की। इधर फायरिंग की घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया।

घटना के बाद से जहां एक तरफ ग्रामीण भयभीत है वही दूसरी ओर गांव में तनाव भी बढ गया है। वही इस संबंध में थाना अध्यक्ष से पूछने पर बताया कि किसी भी तरफ से आवेदन नहीं मिला है वायरल फुटेज के आधार पर फायरिंग कर रहे युवक की पहचान कर मामला दर्ज किया जाएगा।

आर्केस्ट्रा का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। हलाकि NEWSPR इस वायरल वीडियो की पुस्टि नहीं कर रहा है. वही वायरल वीडियो में दिख रहा है कि मंच पर एक महिला कलाकार डांस कर रही है। वहीं मच पर ही एक किनारे में आधा दर्जन के करीब युवक बैठे नजर आ रहे है। इस बीच एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति उन युवकों के पास पहुंचता है और युवकों के बीच से एक पिस्टल लेकर मंच से ही फायरिंग करता है। हालांकि इससे पहले भी वीडियो में कुछ राउंड फायरिंग का दृश्य सामने आ रहा है।

Share This Article