पूर्व मध्य रेल का विशेष पहल: नई दिल्ली और आनंद विहार के लिए स्पेशल ट्रेन सेवा 18 नवंबर से

Jyoti Sinha

रेल मंत्रालय ने यात्रियों की बढ़ती संख्या और टिकट उपलब्धता की समस्या को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के तहत नई दिल्ली और आनंद विहार के लिए विशेष ट्रेन सेवाओं की घोषणा की है। इन ट्रेनों का संचालन 18 नवंबर से शुरू होगा।

हसनपुर रोड-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 04097 हसनपुर रोड से नई दिल्ली के लिए 18 नवंबर को दोपहर 3 बजे रवाना होगी। यह समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम, मोतिहारी, सुगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर, ऐशबाग और कानपुर सेंट्रल होते हुए नई दिल्ली पहुंचेगी। इसमें 3ई श्रेणी के कोच की सुविधा उपलब्ध होगी।

दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेनें
ट्रेन संख्या 02569 18 नवंबर को सुबह 6:30 बजे दरभंगा से रवाना होगी। यह समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, छपरा, सिवान, गोरखपुर, ऐशबाग और कानपुर सेंट्रल होते हुए नई दिल्ली पहुंचेगी। यात्रियों के लिए इसमें 3ई, 3ए और स्लीपर कोच की व्यवस्था रहेगी।
ट्रेन संख्या 04449 18 नवंबर को शाम 6:15 बजे दरभंगा से चलेगी। यह समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सिवान, गोरखपुर, ऐशबाग और कानपुर सेंट्रल होते हुए नई दिल्ली पहुंचेगी। इसमें स्लीपर और सामान्य श्रेणी के कोच उपलब्ध होंगे।

सीतामढ़ी/पूर्णिया-आनंद विहार स्पेशल ट्रेनें
ट्रेन संख्या 04015 18 नवंबर को सीतामढ़ी से शाम 4:30 बजे रवाना होगी। यह बैरगनिया, रक्सौल, सिकटा, नरकटियागंज, हरिनगर, बगहा, गोरखपुर, गोंडा, बरेली और मुरादाबाद होते हुए आनंद विहार पहुंचेगी। इसमें 2ए, 3ए, स्लीपर और सामान्य कोच की सुविधा होगी।
ट्रेन संख्या 05579 18 नवंबर को पूर्णिया कोर्ट से शाम 4:30 बजे रवाना होगी। यह बनमंखी, मुरलीगंज, दौरम, मधेपुरा, सहरसा, गढ़बरुआरी, सुपौल, सरायगढ़, निर्मली, घोंघरडीहा, झंझारपुर, सकरी, शीशो, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैगरनिया, रक्सौल, सिकटा, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर और बरेली होते हुए आनंद विहार पहुंचेगी।

यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे समय पर स्टेशन पहुंचें और कोच की उपलब्धता के अनुसार टिकट बुकिंग सुनिश्चित करें।

Share This Article