पटना से लखनऊ जाने वाली विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, यात्रियों में हड़कंप

Patna Desk

पटना एयरपोर्ट पर एक बड़ी घटना हुई जब लखनऊ जा रही एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।सूत्रों के अनुसार, जैसे ही पायलट को खराबी की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत सभी यात्रियों को स्थिति से अवगत कराया और सुरक्षा उपाय अपनाते हुए विमान को पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया।इस फ्लाइट में कुल 100 यात्री और क्रू मेंबर सवार थे।

विमान की सुरक्षित लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को राहत की सांस मिली।विमानन अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है और दूसरी फ्लाइट से उन्हें लखनऊ भेजने की तैयारी की जा रही है।फिलहाल, तकनीकी टीम विमान में आई खराबी की जांच में जुट गई है, ताकि भविष्य में इस तरह की समस्या से बचा जा सके।

Share This Article