मुंगेर व्यवहार न्यायालय में कर्मचारियों ने अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर 16 जनवरी से अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल कि घोसणा कि

Patna Desk

मुंगेर व्यवहार न्यायालय में कर्मचारियों ने अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर 16 जनवरी से अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है । कर्मचारी संघ के सचिव की आगुवाई में बड़ी संख्या में कोर्ट कर्मचारियों ने बैठक कर कलमबंद हड़ताल पर जाने की घोषणा की है उसमें वेतन विसंगति को दूर करने, सभी संवर्ग के कर्मचारियों को शीघ्र प्रोन्नति देने, अनुकंपा पर शत प्रतिशत बहाली करने एवं विशेष न्यायिक कैडर लागू करने की मांग शामिल है।

तृतीय और चतुर्थ वर्गीय दोनों संघ के पदाधिकारियों ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि चार सूत्री मांगों को लेकर 16 जनवरी 2025 से कोर्ट कर्मचारी अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल पर जाएंगे। वे लोग न्यायिक कार्यों से अलग रहेंगे। कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में हाथों में तख्तियां लिए कोर्ट गेट के सामने खड़ा हो आज से ही आंदोलन की शुरुआत कर दी है ।

Share This Article