किसानों को सिंचाई के लिए बिजली देने में सफलता की ओर बढ़ रहा ऊर्जा विभाग, नीतीश सरकार की अहम पहल

Patna Desk

NEWSPR DESK PATNA- बिहार सरकार के ऊर्जा विभाग ने घोषणा की है कि राज्य के किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए बिजली प्रदान करना उनकी पहली प्राथमिकता है। विभाग ने यह भी कहा कि किसानों को कृषि कनेक्शन देने के लिए युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है, जिसका परिणाम यह हुआ है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 का निर्धारित लक्ष्य तीन महीने पहले ही पूरा होने के करीब है। ऊर्जा विभाग ने बताया कि बिहार के चौथे कृषि रोड मैप के तहत राज्य में कृषि कार्य के लिए उपयोग होने वाले 7 लाख 20 हजार डीजल चालित पंप सेटों में से अब तक पूर्व की योजनाओं के तहत 3.60 लाख कृषि पंप सेटों को विद्युत कनेक्शन प्रदान किया जा चुका है।

ऊर्जा विभाग द्वारा शेष 3.60 लाख पम्प सेटों के अतिरिक्त 1.20 लाख नये पम्प सेटों का आकलन करते हुए कुल 4.80 लाख पम्प सेटों को कृषि कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है। कुल 4.80 लाख बिजली कनेक्शन को माह सितम्बर 2026 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित है। इसमें से 1.50 लाख पम्प सेटों को वित्तीय वर्ष 2024-25 में विद्युत सम्बंध दिये जाने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें से अब तक 1.46 लाख किसानों को बिजली कनेक्शन दिये जा चुके हैं। अर्थात माह दिसम्बर में अबतक निर्धारित लक्ष्य से कहीं ज्यादा कृषि सम्बंध दिये जा चुके हैं।

सचिव ने बताया कि ऊर्जा विभाग, बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कम्पनी लिमिटेड और राज्य की दोनों वितरण कंपनियां, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड तथा नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड, मिलकर स्थानीय स्तर पर कैंप और अन्य माध्यमों से किसानों को इस योजना का लाभ लेने के लिए जागरूकता अभियान चला रहे हैं। सभी जिलों में इस योजना का लाभ लेने के लिए बिजली कनेक्शन प्राप्त करने में किसानों की सक्रिय भागीदारी बढ़ रही है।

Share This Article