NEWSPR डेस्क। औरंगाबद जिले में त्रिस्तरीय निकाय चुनाव के चार माह से अधिक हो गए लेकिन चुनावी रंजिश का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इससे संबंधित कई मामले लगातार आते रह रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जिले के रफीगंज प्रखंड के पोगर पंचायत से आया है। जहां वार्ड 9 के वार्ड सचिव रविंद्र कुमार के साथ चुनाव हारे प्रत्याशी ने अपने हार का खुन्नस निकालने के लिए उनके परिवार के साथ मारपीट की। परिवार के 13 सदस्यों की लाठी,गड़ासा,तलवार से जमकर पिटाई कर दी गयी।
सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। जहां दो महिलाओं की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार रविन्द्र के वार्ड से विनय यादव भी वार्ड प्रत्याशी के रूप में चुनाव के लिए खड़ा हुआ था और रविन्द्र को चुनाव में बैठ जाने का दबाव बनाता रहा। परंतु रविन्द्र चुनाव में अपनी जीत के प्रति आशान्वित था और उसने किसी की बात नहीं मानी। आखिरकार वह चुनाव जीत भी गया। रविन्द्र की जीत के बाद विनय प्रतिशोध की ज्वाला में जलता रहा और मौका देखकर शनिवार की रात अपने दस पंद्रह साथियों के साथ हथियार से लैश होकर घर में घुसा और सभी को बुरी तरह से पीटा। जब तक ग्रामीण बचाव के लिए पहुंचते सभी हमलावर भाग निकले। इस हिंसक झड़प में घायल हुए लोगों ने बताया कि विनय और उसके साथ आए सभी हमलावरों ने काफी मात्रा में शराब का सेवन कर रखा था। इस संबंध में घायलों ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट