NEWSPR डेस्क। पटना एक्साइज विभाग को अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी हाथ लगी, जहां करोड़ों रुपया का शराब जप्त किया गया। आपको बता दें कि पटना के बाईपास थाना अंतर्गत मरचा मिर्ची गांव में अवस्थित एक बड़े गोडाउन में इन शराबों के खेपो को रखा गया था.
जहां गुप्त सूचना के आधार पर एक्साइज विभाग ने छापेमारी की और अब तक की सबसे बड़ी शराब की खेप को बरामद किया। वही मौके पर मौजूद एक्साइज विभाग के जॉइंट कमिश्नर कृष्णा पासवान ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गई, जिसमें करोड़ों रुपए से ऊपर का शराब जप्त किया गया।
उन्होंने बताया कि बिहार में एक्साइज विभाग की अब तक की सबसे बड़ी खेप मानी जा रही है फिलहाल एक्साइज विभाग शराब को जप्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…