कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत छज्जूपुर पोखरे के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर 7 दिसंबर को उत्पाद विभाग एवं शराब माफियाओं के बीच हिंसक छड़प हो गई।
जिसमें उत्पाद विभाग के द्वारा गोली भी चलाई गई थी। घटना के बाद आयुक्त उत्पाद, रजनीश कुमार सिंह ने मुख्यालय स्तर से संयुक्त दल का गठन कर मामले की जांच कराई गई। जांच दलने प्रथम दृष्टया पाया कि कैमूर के मद्यनिषेध जाँच टीम द्वारा ऐसे कृत्य किये गये है, जो उनके आचरण एवं कार्यकलाप को संदेह में लाता हैं। पूरे मामले की समीक्षा के बाद आयुक्त उत्पाद, रजनीश कुमार सिंह ने वहाँ के प्रभारी अधीक्षक मद्यनिषेध, शैलेन्द्र कुमार को कर्त्तव्य में लापरवाही एवं दोषी कर्मियों को बचाने और मुख्यालय को भ्रामक प्रतिवेदन भेजने के आरोप में पद से हटा दिया।
वही कैमूर के छापेमारी दल में शामिल दो सहायक अवर निरीक्षक रामानन्द प्रसाद, संजय कुमार सिंह, मद्यनिषेध सिपाही अनिल कुमार पासवान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इन सभी पर स्थानीय तस्करों से मिली भगत का आरोप है। शैलेन्द्र कुमार, प्रभारी अधीक्षक मद्यनिषेध से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वही आयुक्त उत्पाद ने सभी मद्यनिषेध कर्मियों को अपना कार्य पूरी ईमानदारी के साथ करने का निर्देश दिया। यह भी कहा गया है कि तस्करों से मिलीभगत करने वाले एवं मद्यनिषेध कानून लागू करने में आम लोगों को अनावश्यक परेशान करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। वहीं अन्य की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है।