दरभंगा में फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार, तीन महीने से कर रहा था वसूली का खेल

Jyoti Sinha

दरभंगा पुलिस ने शनिवार देर शाम एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो पिछले कई महीनों से पुलिस की वर्दी पहनकर शहर में अवैध वसूली कर रहा था। खुद को पुलिसकर्मी बताने वाला यह युवक शहर के अलग-अलग इलाकों में वाहन जांच के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठता था।


कई हफ्तों से थी पुलिस की नजर

जानकारी के अनुसार, बेंता थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नकली पुलिसकर्मी बनकर लोगों से उगाही कर रहा है।
इसके बाद पुलिस टीम ने कई दिनों तक गुप्त रूप से उसकी गतिविधियों पर निगरानी रखी।
शनिवार को थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एसआई सौरव, सावो पासवान, कुंदन कुमार सहित पुलिसकर्मियों की टीम ने बेंता चौक से उस युवक को गिरफ्तार कर लिया।


फर्जी आईडी और पुलिस वर्दी बरामद

गिरफ्तार युवक की पहचान मधुबनी जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के कुवाढ गांव निवासी ऋषि कुमार यादव, पिता अजय कुमार यादव के रूप में हुई है।
तलाशी के दौरान उसके पास से पुलिस की वर्दी, नकली पहचान पत्र, मोबाइल फोन और लाठी (डंडा) बरामद किया गया।


फेल हुआ भर्ती में, बन गया नकली सिपाही

थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया है कि उसने पहले सिपाही भर्ती परीक्षा दी थी लेकिन असफल रहा
इसके बाद उसने पुलिस की वर्दी खरीदी और खुद को पुलिसकर्मी बताकर दरभंगा में वसूली शुरू कर दी।
आरोपी ने यह भी बताया कि उसने अपने परिवार को यह झूठ बताया था कि उसे पुलिस की नौकरी मिल गई है और वह दरभंगा में पोस्टेड है।


शादी और दहेज के लिए रचा ‘वर्दी वाला’ ड्रामा

पूछताछ में ऋषि ने स्वीकार किया कि वह शादी के लिए बेहतर प्रस्ताव और दहेज पाने की उम्मीद में पुलिस की वर्दी पहनता था
फिलहाल उसे लहेरियासराय थाना में रखा गया है और धोखाधड़ी एवं फर्जीवाड़े के तहत केस दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।


पहले भी पकड़े जा चुके हैं फर्जी अफसर

यह दरभंगा में पहली ऐसी घटना नहीं है।
इससे पहले भी पुलिस ने फर्जी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया था —

  • तत्कालीन ट्रैफिक थानाध्यक्ष कुमार गौरव ने मिर्जापुर चौक से एक नकली ट्रैफिक दारोगा को पकड़ा था।
  • पूर्व एसपी पंकज दराद के कार्यकाल में नकली एसपी गिरफ्तार हुआ था।
  • वहीं पूर्व एसएसपी सत्यवीर सिंह ने पतोर निवासी एक फर्जी आईपीएस अधिकारी को भी धर दबोचा था।

पुलिस का सख्त संदेश

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चुनावी मौसम में इस तरह की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और किसी को भी वर्दी का दुरुपयोग करने नहीं दिया जाएगा।

Share This Article