तुलसी वीरानी की वापसी से फैंस हुए भावुक, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ ने लौटाई पुरानी यादें

Jyoti Sinha

टीवी की दुनिया की मशहूर निर्माता एकता कपूर एक बार फिर छोटे पर्दे पर अपनी जादुई दुनिया लेकर लौटी हैं। 25 साल बाद ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का दूसरा सीजन टीवी पर प्रसारित हुआ और पहले ही एपिसोड ने दर्शकों के दिलों में पुरानी यादें जगा दीं।

मंगलवार को जैसे ही शो का पहला एपिसोड टेलीकास्ट हुआ, सोशल मीडिया पर #TulsiVirani और #KSBKBT2 ट्रेंड करने लगे। लोगों की भावनाएं इतनी जुड़ी दिखीं कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फैंस ने शो को लेकर रिएक्शन और रिव्यू साझा करने शुरू कर दिए।

दर्शकों ने साझा किए अपने जज्बात

एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, “बचपन में जब भी शो आता था, मैं भी तुलसी की तरह नाटक करती थी और टाइटल सॉन्ग पर दरवाजे खोलती थी। आज वो सॉन्ग सुनकर जैसे बचपन लौट आया।”

वहीं एक अन्य यूजर ने भावुक कर देने वाला अनुभव साझा किया: “मेरी मां की आंखों में आंसू थे। उन्हें अपनी मां यानी मेरी दादी की याद आ गई, जिनके साथ वह यह शो देखा करती थीं। आज दादी हमारे साथ नहीं हैं, लेकिन यह शो उन्हें फिर से हमारे बीच ले आया।”

पहले ही एपिसोड ने रच दिया इतिहास

शो के पहले एपिसोड में जब स्मृति ईरानी फिर से तुलसी वीरानी के किरदार में नजर आईं, तो दर्शकों का उत्साह चरम पर पहुंच गया। साथ ही, पुराने किरदार जैसे सविता (अपरा मेहता), करण (हितेन तेजवानी) और नंदिनी (गौरी प्रधान) की झलक देखकर फैंस को मानो एक बार फिर 2000 के दशक में पहुंचा दिया गया।

एकता कपूर से जुड़ी फैंस की उम्मीदें

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ 2000 के दशक का सबसे लोकप्रिय शो रहा है, और जब इसके दूसरे सीजन की घोषणा हुई थी, तभी से दर्शकों की उम्मीदें काफी बढ़ गई थीं। पहले ही एपिसोड ने साबित कर दिया कि ये शो सिर्फ एक धारावाहिक नहीं, बल्कि लोगों की भावनाओं का हिस्सा है।

Share This Article