किसान की बेटी ने बीपीएससी में लहराया परचम, बिहार की तरक्की में देगी योगदान

Patna Desk

NEWS PR लोहरदगा : 65वीं बीपीएससी में लोहरदगा की बेटी रोशनी सिंह ने परचम लहराया है। वो लोहरदगा जिले के कुड़ू की रहने वाली हैं, और मध्यम वर्ग से आती हैं। कठिनाई का सामना कर पढ़ाई शुरू जारी रखी और अंत में सफ़लता के रूप में बिहार में अधिकारी बनी। रोशनी को बीपीएससी में 333 रैंक और रूलर डेवलोमेंट ऑफिसर का पोस्ट मिला है, जिसके बाद से उनके परिवार में लोग खुश है। रोशनी बताती हैं इस कामयाबी में उनके मामा रामनरेश सिंह का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने हमेशा प्रेरित करने का काम किया , रोशनी सिविल सर्विस के लिए तैयारी कर रही हैं थी, और बीपीएससी का फार्म भरा जिसमे कामयाबी मिली। रोशनी चार भाई बहन में सबसे बड़ी है, साथ ही तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को कहा मेहनत करते रहे कामयाबी जरूर मिलेगी। उनके पिताजी मुनेश्वर सिंह बताते है, परिवार की इच्छा शक्ति और बेटी की मेहनत का यह परिणाम है जिसके बाद घर में खुशी का माहौल है। उनकी मां भी नवरात्रि में यह सुखद समाचार सुन के मां का कृपा बता रही हैं।

लोहरदगा से अमित वर्मा की रिपोर्ट… 

Share This Article