NEWSPR डेस्क। हरियाणा के पानीपत की जिंदल वूलन मिल ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया में भयंकर आग लगने की खबर सामने आ रही है. बता दें कि आग से मशीनरी और तैयार माल जल गया है. वहीं बिल्डिंग को काफी नुकसान हुआ है. इस आगलगी कि घटना 10 बजे की बताई जा रही है. हालांकि आग पर अभी तक काबू नहीं पाया गया है. दमकल विभाग की 15 गाड़ी आग बुझाने में लगातार जुटी हुई है.
.जिंदल वूलन मिल में एक्सपोर्ट का धागा बनता था. एक दिन पहले सूर्य वूलन मिल जीटी रोड पर भी आग लगी थी. जिंदल वूलन मिल के मालिक अमित जिंदल ने बताया कि आग लगने से कोई जानी नुकसान नही हुआ है. सभी कर्मी आग लगने पर बाहर निकल गए. आग भयंकर होने के कारण आसपास की फैक्ट्री खाली करवा ली गई है. इंडस्ट्रियल एरिया प्रधान विनोद ग्रोवर मौके पर पहुंचे साथ ही पुलिस बल भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे.