NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में वाहन चेकिंग के दौरान एसएसबी के जवानों और ग्रामीणों में झड़प हो गयी। दरअसल, नायक टोला चेकपोस्ट पर नेपाल से आने वाली गाड़ियों की जांच चल रही थी। इसी दौरान आदापुर प्रखंड के सिरिसिया कला पंचायत के मुखिया जाफर अली उर्फ बच्चू जी की गाड़ी नेपाल से भारत आ रही थी। एसएसबी के जवानों ने उनकी भी गाड़ी की जांच शुरू की। जिससे मुखिया जी भड़क गए और जांच कर रहे जवानों से कहासुनी होने लगी। कहासुनी को देख मुखिया के समर्थकों ने एसएसबी के जवानों पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। जिसके जवाब में एसएसबी के जवानों ने भी हल्की बल का प्रयोग किया।
मामले को बढ़ता देख आदापुर के उपप्रमुख और मुखिया जाफर अली ने ग्रामीणों को शांत कराया है। इस बावत मुखिया ने कहा कि एसएसबी के जवानों की करतूत की शिकायत पूर्वी चंपारण के डीएम एसपी और एसएसबी के पीपराकोठी कमांडेंट से लिखित रूप से किया जाएगा। एसएसबी के जवान खाद तस्करी के नाम पर जनता को परेशान करते है। वहीं मौके पर तैनात एसएसबी के जवान ने कहा कि तस्करी को रोकने के लिए जांच किया जाता है। कोरोना काल के बाद आवागमन शुरू हुआ है तो तस्करी भी बढ़ी है। जिसे रोकने का प्रयास किया जा रहा है।
मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट