भागलपुर स्मार्ट सिटी के कमांड कंट्रोल सेंटर से कानून का उल्लंघन करने पर आपको आर्थिक दंड का भुगतान करना पड़ेगा खासकर ट्रैफिक उल्लंघन के मसले पर ये बातें सामने आई हैं आप देश की किसी हिस्से में गाड़ी चला रहे हैं और आपने ट्रैफिक नियम का उल्लंघन किया तो उसकी सूचना स्मार्ट सिटी के कमांड कंट्रोल सिस्टम के तहत आपके होम टाऊन के संबंधित अधिकारी के पास पहुंच रहा है.बिहार के भागलपुर ज़िले में इसकी शुरुआत हो गई है.
भागलपुर ज़िले में कुल 5 लाख की संख्या में टू व्हीलर और फ़ोर व्हीलर समेत बड़ी गाड़ियां हैं उसमें अभी तक 140 लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस केंसिल किया जा चुका है जबकि 4500 लोगों का ड्राइविंग लायसेंस कैंसिल करने की प्रक्रिया में है भागलपुर के परिवहन पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद सिंह ने बताया कि ट्रैफिक रूल सिर्फ फाइन के लिए नहीं, बल्कि जीवन रक्षा के उद्देश्य से है अगर सड़कें खराब रहने की वजह से हादसा हुआ है तो उस कड़ी में मोटर परिवहन एक्ट के तहत संबंधित विभाग पर भी फाइन का भी प्रावधान है.