खगड़िया के दुकान में सिलेंडर में लगी आग, चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल, जान माल की कोई नुकसान नहीं

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खगड़िया स्थित मुफसिल थाना के कुतुबपुर चौक के पास एक वेल्डिंग दुकान में आग लगने से चारो ओर अफरा तफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक एक दुकान में रखे सिलेंडर में आग लग गई।  जिससे गैस सिलेंडर धू धू कर जलने लगा। इस दृष्य को देखकर लोग डर गए और भागने लगे।

हालांकि राहत की बात है कि गैस सिलेंडर विस्फोट नहीं हुआ। स्थानिय लोगों और प्रसासन की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। बता दें कि इस घटना से किसी प्रकार जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस और दमकल मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम किया और मुश्किल से आग पर काबू पाने में सफल हुई। बता दें कि वेल्डिंग करने के दौरान निकली चिंगारी से आग लग गई।

खगड़िया से राजीव कुमार की रिपोर्ट

Share This Article