दरभंगा में बैंक ग्राहकों से लूट करने वाले पांच अपराधी गिरफ्तार, बैंक से पैसे निकासी करनेवाले लोगों को बनाते थे निशाना

Patna Desk

NEWSPR डेस्कदरभंगा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने पांच ऐसे अपराधिओं को गिरफ्तार किया है जो आम लोगों के आँख में धूल झोंक पैसे लेके रफ्फू चक्कर हो जाते थे। और जो इनके झांसे में नहीं आते उनके साथ जोड़ जबरदस्ती कर पैसे छीन भाग जाते थे।

बताया जा रहा है कि अपराधी वैसे लोगों को शिकार बनाते जो बैंक से पैसे निकालकर निकलते थे। दरअसल, अपराधी बैंक से पैसे निकासी करने वाले लोगों पर नज़र रखते थे। जैसे ही वो पैसे लेकर निकलते है उन्हें ये अपराधी पहले झांसे में लेकर पैसे लूटने का प्रयास करते। सफल नहीं होने पर जोर जबरदस्ती कर पैसे छीनकर भाग जाते थे। , दरभंगा के प्रभारी एसएसपी अशोक कुमार ने प्रेस प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि पकड़े गए अपराधी न सिर्फ दरभंगा में ऐसे अपराध को अंजाम देते बल्कि पूरे बिहार में अलग-अलग जिले में कई ऐसी घटना को अंजाम दे चुके हैं।पुलिस ने लूट के पैसों के साथ कई मोबाइल फोन भी अपराधियों के पास से जब्त किया है।

दरभंगा से रवि झा की रिपोर्ट

Share This Article