बिहार चुनाव के बीच बगहा में ट्रेन से आई अंग्रेजी शराब बरामद, पुलिस अलर्ट मोड में — यूपी से तस्करी की आशंका

Jyoti Sinha

शराबबंदी वाले बिहार में एक बार फिर अंग्रेजी शराब की तस्करी का मामला सामने आया है। पश्चिम चंपारण जिले के बगहा रेलवे स्टेशन पर गुरुवार देर शाम मद्य निषेध विभाग ने छापेमारी कर बड़ी मात्रा में शराब बरामद की। बताया जा रहा है कि शराब उत्तर प्रदेश से ट्रेन के जरिये बिहार लाई जा रही थी।

सब्जी की बोरी में छिपाकर लाई गई शराब

मद्य निषेध विभाग की टीम ने यूपी से आने वाली एक यात्री ट्रेन की तलाशी ली। जांच के दौरान सब्जियों की बोरियों में छिपाकर रखी गई कई बोतलें बरामद की गईं। प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि शराब को बिहार में खपाने के इरादे से तस्करी की जा रही थी।

अलर्ट मोड में प्रशासन और पुलिस

मद्य निषेध विभाग के प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को देखते हुए प्रशासन और पुलिस अधिकारी पूरी तरह सतर्क मोड में हैं। उन्होंने कहा,

“सीमावर्ती इलाकों में आने-जाने वाली हर गाड़ी और ट्रेन की सघन जांच की जा रही है ताकि अपराध और तस्करी पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।”

उन्होंने बताया कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है, इसलिए चुनावी समय में शराब की अवैध सप्लाई पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। बगहा स्टेशन पर यह कार्रवाई आरपीएफ पुलिस के सहयोग से की गई। फिलहाल पुलिस तस्करों की पहचान में जुटी हुई है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

पहले भी मिला था शराब का जखीरा

इससे पहले गया जिले के इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से भी शराब तस्करी का मामला सामने आया था। हम पार्टी की प्रत्याशी दीपा मांझी के प्रचार वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई थी। वाहन पर पार्टी का पोस्टर लगा था और जांच के दौरान 17 कार्टन अंग्रेजी शराब मिली थी।

इन घटनाओं के बाद पुलिस और प्रशासन ने राज्यभर में चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। सीमावर्ती जिलों में विशेष निगरानी रखी जा रही है ताकि चुनाव के दौरान शराब और अन्य अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सके।

Share This Article