पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

Jyoti Sinha

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन हो गया है। 79 वर्षीय मलिक पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे और दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।बागपत जिले के हिसावदा गांव निवासी सत्यपाल मलिक छात्र राजनीति से सार्वजनिक जीवन में आए थे।

जाट समुदाय से संबंध रखने वाले मलिक ने बिहार, गोवा और मेघालय जैसे राज्यों में भी राज्यपाल के रूप में सेवाएं दीं।सत्यपाल मलिक के कार्यकाल के दौरान ही जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया था और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों – जम्मू-कश्मीर और लद्दाख – में विभाजित किया गया था। हालांकि, बाद के वर्षों में किसान आंदोलन के मुद्दे पर उनकी केंद्र सरकार से तीखी बयानबाज़ी देखने को मिली।उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख प्रकट किया है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, “सत्यपाल मलिक जी के निधन से दुखी हूं। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और शुभचिंतकों के साथ हैं। ॐ शांति।”

Share This Article