पुनौरा धाम में भव्य जानकी मंदिर का शिलान्यास, मिथिला में आस्था और गौरव का महोत्सव

Jyoti Sinha

मिथिला की पवित्र भूमि आज एक ऐतिहासिक और आस्था से जुड़ा गौरवशाली क्षण देखने जा रही है। सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में अयोध्या की तर्ज पर बनने वाले भव्य जानकी मंदिर का शिलान्यास आज श्रावण शुक्ल पूर्णिमा, उत्तराषाढ़ नक्षत्र और वृश्चिक लग्न के शुभ संयोग में दोपहर 2 बजे से 3:10 बजे के बीच वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न होगा।इस पावन अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भूमि पूजन करेंगे। देशभर से सैकड़ों संत, महामंडलेश्वर, पीठाधीश्वर और नामी वैदिक विद्वान इस अनुष्ठान में शामिल होंगे। आयोजन को लेकर पुनौरा धाम में विशेष सजावट और व्यापक तैयारियां की गई हैं।

पूजन के लिए देशभर से पवित्र सामग्री मंगाई गई है— जयपुर से बना चांदी का विशेष कलश, दिल्ली निर्मित चांदी के पूजन बर्तन, दक्षिण भारत के प्रमुख मंदिरों का प्रसाद, 21 तीर्थों की मिट्टी और 31 नदियों का जल। इनका संगम इस भूमि पूजन को अद्वितीय बनाएगा। खासकर जयपुर का चांदी का कलश, जिसमें पवित्र जल और मिट्टी भरी जाएगी, आयोजन का मुख्य आकर्षण रहेगा।मिथिला के लोगों में इस कार्यक्रम को लेकर अपार उत्साह है।

पूरे बिहार के प्रमुख मंदिर— पटना का महावीर मंदिर, गया का विष्णुपद मंदिर, दरभंगा, भागलपुर, मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा, ताकि श्रद्धालु इस पावन क्षण के साक्षी बन सकें।न्यास परिषद ने देशभर के संत-महात्माओं, कथावाचकों और वैदिक आचार्यों को व्यक्तिगत निमंत्रण भेजा है, जबकि विभिन्न धार्मिक मठों के प्रमुख भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। जिले में हर आने-जाने वाले की कड़ी जांच की जा रही है और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।यह आयोजन केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि मिथिला की पहचान, आस्था और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है.

Share This Article