NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के ही रहने वाले एक युवक और युवती ने साथ जीने मरने की कसमें खाकर निकाह कर लिया। इसकी जानकारी मिलते ही युवती के परिजनों ने विरोध शुरू कर दिया। मामला तब सुर्खियों में आया जब प्रेमी जोड़ा निकाह करने के बाद थाने पहुंच गया। सुरक्षा की गुहार लगाते हुए नवविवाहित जोड़े ने लड़की के घरवालों पर धमकी देने का आरोप लगाया। फिलहाल दोनों को थाने पर रखकर पुलिस जांच कर रही है।
चंदवारा इलाके की रहने वाली युवती और तिलक मैदान रोड के युवक की करीब डेढ़ साल पहले इंस्टाग्राम से दोस्ती हुई। फिर दोस्ती प्रेम में बदल गई। युवती ने जब परिवार के सामने शादी का प्रस्ताव रखा तो घरवालों ने इनकार कर दिया। परिजन के विरोध के बाद दोनों ने माड़ीपुर इलाके में जाकर निकाह कर लिया।
वहीं दूसरी ओर युवती के परिजन ने पुलिस को बताया कि युवती की शादी माड़ीपुर के दूसरे युवक से तय थी, जो दुबई में काम करता है। उससे सगाई भी हो गई थी। बकरीद के बाद शादी होने वाली थी। आरोप है कि युवक ने युवती को प्रेम जाल में फंसा लिया। आरोप यह भी लगाया कि जिस लड़के से युवती की शादी होने वाली थी, उससे वह दो लाख रुपये भी ले चुकी है।
शादी करने वाली युवती ने पुलिस को बताया कि वह ग्रेजुएट है, जबकि युवक जिससे उसने शादी की है, वो शहर में जूता चप्पल की एक दुकान में काम करता है। उन्होंने अपनी मर्जी से निकाह किया है। अब घर वाले उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों को थाने पर रोक कर जांच शुरू कर दी है।