भागलपुर सुल्तानगंज विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले के सातवें दिन भगवान इंद्र की कृपा कांवरिया शिवभक्तों पर बरसती रही है लगातार रुक रुक कर हो रही बारिश में गंगा तट से लेकर कांवरिया पथ पर श्रद्धा का सैलाब दिनभर उमड़ता रहागंगा घाटों से लेकर कच्चा कांवरिया पथ तक शिवमय दिख रहा है.
देश के विभिन्न राज्यों सहित पड़ोसी राज्यों से अजगैबीनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालुओं ने सुलतानगंज के पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा में आस्था की डुबकी लगाई जिसके बाद कांवड़ में गंगाजल भरकर गंगा तट पर पंडा पुरोहितों से जल संकल्प करने के बाद शिवभक्तों का कारवां लगातार बाबाधाम की ओर बढ़ते जा रहा है आस्था की कठिन डगर पर महादेव की कृपा से कांवरियों में शक्ति का संचार हो रहा है सुबह से ही लगातार हो रही रमिझिम बारिश के फुहारों के बीच कांवरियों के कदम बाबा नगरी की ओर बढ़ रहे हैं कांवरियों में काफी उत्साह देखने को मिला हर हर महादेव बोल बम के जयकारों के साथ अजगैबीनाथ धाम से बैधनाथ धाम के लिए लाखों शिव भक्तों ने गंगा जल लेकर रिमझिम बारिश के फुहारों में नाचते झुमते हुए बोल बम, हर हर महादेव के जयकारों के साथ बैधनाथ धाम के लिए रवाना हुए.