गंगा ने धारण किया रौद्र रूप, खतरे के निशान से ऊपर, कई गाँव मे घुसा बाढ़ का पानी

Patna Desk

गंगा ने किया रौद्र रूप धारण खतरे के निशान से एक मीटर ऊपर पहुंची जिस वजह से कई गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है, खासतौर पर मोकामा की बात करें तो सभी सरकारी परियोजनाएँ बाढ़ के कारण प्रभावित हो चुकी है चाहे सिक्स लेन सेतु का कार्य हो या मेगा डबल ट्रैक रेल ब्रिज का काम हो, वही बाढ़ का पानी मोकामा प्रखंड के बेगूसराय जिले के बॉर्डर पर स्थित कसबहा पंचायत के कई गांव में प्रवेश कर चुका है.

आज बाढ़ एसडीएम शुभम कुमार मोकामा प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमारी पूजा मुखिया संघ अध्यक्ष और हाथीदह के मुखिया शशि शंकर शर्मा मुखिया संघ के सचिव और रामपुर डुमरा के मुखिया विनीत कुमार आदि ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया, अनुमंडल अधिकारी शुभम कुमार ने बताया जहां सड़क डूबी है उन सभी गांव के लिए नाव का इंतजाम किया जा रहा है और अन्य सुविधाओं का भी ध्यान रखा जा रहा है! उल्लेखनीय है कि केंद्रीय जल आयोग के हाथीदह कार्यालय के अनुसार मोकामा में गंगा नदी के खतरे का निशान 41.76 है जबकि इस वक्त गंगा 42.76 से भी ऊपर चली गई है जबकि जल स्तर में प्रति घंटे 2 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की जा रही है, जबकि आने वाले कुछ और दिन भारी पड़ सकते हैं क्योंकि लगातार जलस्तर में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है! 2021 में गंगा में अधिकतम जलस्तर 43.52 दर्ज किया गया था, जलस्तर में वृद्धि का यही आलम रहा तो आने वाले दो-तीन दिनों में 2021 का रिकॉर्ड तोड़ते हुए गंगा प्रचंड बाढ़ का एक नया रिकॉर्ड बना सकती है,और तटवर्ती क्षेत्रों में भारी तबाही मचा सकती है!

Share This Article