भागलपुर में गंगा का जलस्तर बढ़ा, जिला प्रशासन अलर्ट मोड में

Patna Desk

भागलपुर में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ गई है। हालांकि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है।भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा कि अभी गंगा में जलस्तर में मामूली वृद्धि हुई है, जिससे घबराने की जरूरत नहीं है।

प्रशासन की ओर से सभी संबंधित विभागों को अलर्ट पर रखा गया है और हर परिस्थिति से निपटने की पूरी तैयारी की जा रही है।स्थानीय प्रशासन ने निचले इलाकों में विशेष निगरानी शुरू कर दी है और लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें

Share This Article