Gaya में आन ड्यूटी महिला पुलिसकर्मी का रिल्स हुआ Viral, सिमरन वर्मा के नाम पर इंस्टाग्राम है बना

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर में सुरक्षा मे तैनात दो महिला पुलिसकर्मी का रील्स बनाते विडिओ हुआ वायरल,महाबोधी मंदिर की सुरक्षा में है तैनात।

विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर में सुरक्षा के लिहाज से कई महिला सिपाही तैनात है,महिला पुलिसकर्मियों को महाबोधी मंदिर में मोबाइल ले जाने में कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है जिसका नाजायज फायदा उठाते हुए दोनो महिला पुलिस कर्मी रील्स बनाना शुरू कर दी,और अब सोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।साथ ही यह वीडियो इंस्टग्राम पर अपलोड है।

 

जिसमे देखा जा सकता है की महिला सिपाही अपने दोस्त के साथ गाना गाते नजर आ रही है,हलाकि यह रिल्स दो दिसम्बर को ही इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है,
सुरक्षा के दृष्टिकोण से महाबोधि मंदिर में मीडिया कर्मी को मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है,साथ ही आम श्रद्धालुओ के लिए प्रतिबंध है।

 

हाल ही मे एक बौद्ध श्रद्धांलु के द्वारा महाबोधि मंदिर परिसर से फेसबुक लायव किया था,जिसमे गया डीएम त्यागराजन एसएम ने कड़ा सज्ञान लिया और बौद्ध श्रद्धांलु का मोबाइल पास रद्द करते हुये उन पर एफआईआर करने का आदेश जारी कर दिये थे। हालांकि इस वायरल वीडियो की न्यूज 4 नेशन पुष्टि नहीं करता है।जिस इंस्टाग्राम पर यह वीडियो अपलोड है उसमें 2036 पोस्ट्स 30.6 के फॉलोवर्स, और 235 2036फॉलोइंग है।

 

इस मामले में बोधगया मंदिर सुरक्षा प्रभारी ने बताया की इस वायरल वीडियो की हमे कोई जानकारी नहीं उन्होंने ये भी कहा की ये महिला सिपाही महाबोधी मंदिर में तैनात नही है।. रिपोर्ट मनोज कुमार गया

Share This Article