बिहार: मकान रजिस्ट्री के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी, पैसे लेने के बाद आरोपी परिवार मकान में ताला लगाकर फरार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गया के कोतवाली थाना क्षेत्र के लाल बहादुर शास्त्री पथ स्थित एक निवासी के साथ करोड़ों रुपए के फ्रॉड का मामला सामने आया। जानकारी के मुताबिक कुणाल जैन, मुकेश जैन व विकास जैन अपना मकान बिक्री के नाम पर जय कुमार, सोनी बबलू, कुमार वर्मा से पैसे ऐंठ कर फरार हो गए।

वहीं मामले में जय कुमार सोनी बबलू कुमार वर्मा ने बताया कि कुणाल, मुकेश और विकास ने लाल बहादुर शास्त्री पथ स्थित अपने मकान की बिक्री उनके हाथों तय की थी। मकान की कीमत दो करोड़ असि लाख में तय हुई। जिसमें समय-समय पर अब तक कुल असी लाख रुपए हम सभी दे चुके हैं लेकिन अब रजिस्ट्री करने से मकान मालिक मुकर रहे हैं।

रजिस्ट्री कराने के लिए कोर्ट में केस भी दायर किया गया है लेकिन बिना रजिस्ट्री के सभी जैन परिवार गया छोड़कर फरार हो गए हैं। अब फोन भी नहीं उठा रहे। मकान में ताला लगा हुआ है। जय कुमार सोनी व पार्टनर बबलू कुमार वर्मा ने बताया कि आज सुबह पता चला कि उक्त घर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर मकान को तोड़ने के लिए मजदूर लगाया गया है।

मोहल्ले वाले वा उनके परिवार जब मकान पर पहुंचे तो सभी लोग भाग खड़े हुए। पीड़ित का कहना है कि मकान मालिक जैन ने धोखाधड़ी करते हुए उनके मकान को दूसरे के हाथों ज्यादा दाम में बेच दिया है। पीड़ित विजय कुमार सोनी बबलू कुमार वर्मा व अन्य पार्टनर ने थाने में मामले की जांच कर जमीन रजिस्ट्री कराने की मांग की है।

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट

Share This Article