दो महीने से गोतिया के बीच चल रहे जमीन विवाद में युवती की गला दबाकर हत्या

Patna Desk

NEWSPR DESK- बिहार सरकार ज़मीन विवाद को खत्म करने के लिए लैंड सर्वे का कार्य शुरू करने से पूर्व लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है, बावजूद इसके जमीनी का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है और इससे उत्पन द्वेष में हत्याओं का सिलसिला भी जारी है। ताज़ा मामला करायपरसुराय थाना क्षेत्र सुरजन चक गांव की है। जहां 5 वर्षों से भाइयों के बीच चले आ रहे जमीनी विवाद रात को खूनी रूप ले लिया। जहां रात को हुए विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की किशोरी की गला में पहनी माला से गला घोंटकर मौत की नींद सुला दिया।

मृतका की पहचान छोटन प्रसाद के 14 वर्षीय के पुत्री डॉली कुमारी के रूप में की गई है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. मृतका के परिवार वालों ने बताया कि खेत को लेकर दो महीना से गोतिया के बीच विवाद चल रहा था बीती रात गोतिया के लोग गाली गलौज कर रहे थे, जिसका विरोध करने पर मारपीट किया और डॉली कुमारी की गला दबाकर हत्या कर दिया।फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Share This Article