पटना डेस्क:
खबर रोहतास जिला से है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा बिहार और झारखंड को जोड़ने वाली सोन नदी पर पंडुका पुल बनने का रास्ता अब साफ हो गया है। मंत्रालय द्वारा स्वीकृति के बाद जल्द ही इसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। रोहतास के पंडूका से झारखंड की ओर बनने वाली 2.15 किलोमीटर लम्बी इस सड़क पुल के बन जाने से बिहार तथा झारखंड की दूरी काफी कम हो जाएगी। बिहार के रोहतास जिला को झारखंड के पलामू से यह टू-लेन पुल मात्र 2 किलोमीटर में ही जोड़ के रख देगी।
सेंट्रल रोड एंड इन्फ्राट्रक्चर फंड से 204.24 करोड़ की राशि स्वीकृत कर दी है। सोन नदी पर यह बनने वाला बिहार का यह छठा पुल होगा। इससे पहले कोईलवर में दो, अरवल-सहार में एक, नासरीगंज में एक तथा एनएच पर एक पुल पहले से मौजूद है। बिहार के रोहतास जिला के पण्डुका गांव तथा झारखंड के पलामू जिला के कांडी प्रखंड के श्रीनगर गांव को यह पुल जोड़ेगी।
सासाराम के भाजपा सांसद छेदी पासवान ने बताया कि इस पुल के निर्माण हो जाने से बिहार का झारखंड तथा छत्तीसगढ़ से कनेक्टिविटी और मजबूत होगी साथ ही यह इलाका बिजनेस कोरिडोर के रूप में डेवलप होगा। दक्षिण बिहार के इस इलाके का सीधा संपर्क झारखंड के कई शहरों से हो जाएगा। डिहरी से निकलने वाली एनएच रोड इस पुल के माध्यम से झारखंड तक लेकर जाएगी।
वही रोहतास-कैमूर के इलाके से सरकार के एकमात्र मंत्री जमां खान कहते हैं कि सरकार के इस प्रयास से इलाके का तेजी से विकास होगा। बता दें कि बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग ने इसका डीपीआर बनाकर केंद्र सरकार को भेजा है। जिसके बाद स्वीकृति मिली है। कुल तीन वित्तीय वर्ष में राशि रिलीज की जानी हैं।