रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी: सस्ता हुआ ‘रेल नीर’, अब एक लीटर बोतल मिलेगी..

Jyoti Sinha

रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। भारतीय रेलवे ने पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर ‘रेल नीर’ के दाम घटाने का ऐलान किया है। अब एक लीटर की बोतल ₹15 के बजाय ₹14 और आधा लीटर की बोतल ₹10 के बजाय ₹9 में उपलब्ध होगी। रेलवे का यह निर्णय हाल ही में जीएसटी दरों में हुए बदलाव के बाद लिया गया है, ताकि टैक्स में मिली छूट का सीधा फायदा यात्रियों तक पहुंच सके।

देशभर में लागू

रेल नीर की नई कीमतें पूरे देश के रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में प्रभावी होंगी। रेल नीर का उत्पादन और आपूर्ति रेलवे की ही पीएसयू कंपनी आईआरसीटीसी करती है। यह कदम खासकर आम यात्रियों और रोजाना सफर करने वालों के लिए राहत लेकर आया है, जो पैकेज्ड पानी पर निर्भर रहते हैं।

जीएसटी बदलाव का फायदा

जीएसटी परिषद ने हाल ही में कई वस्तुओं पर टैक्स स्लैब में बदलाव किया था। पैकेज्ड पेयजल पर टैक्स कम होने से उत्पादन और वितरण लागत घटी, जिसके बाद रेलवे ने इसका लाभ सीधे उपभोक्ताओं को देने का निर्णय लिया।

सस्ती दरों पर शुद्ध पानी

रेल मंत्रालय का कहना है कि इस कदम से यात्रियों को न सिर्फ किफायती दरों पर शुद्ध पानी मिलेगा, बल्कि यह भी दिखाएगा कि टैक्स कटौती का लाभ आम जनता तक कैसे पहुंचाया जा सकता है। रेलवे का यह फैसला न केवल यात्रियों का खर्च कम करेगा बल्कि उसकी जनहितकारी छवि को और मजबूत बनाएगा।

Share This Article