बेरोज़गारी से जूझ रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। भोजपुर ज़िले के कृषि भवन परिसर में स्थित नियोजनालय में 30 और 31 जुलाई को दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर निजी क्षेत्र की दो प्रतिष्ठित कंपनियां — Flipkart और SIS Security — युवाओं को मौके पर ही नौकरी देने के लिए आ रही हैं।
10वीं पास से ग्रेजुएट तक को मिलेगा मौका
जिला नियोजन पदाधिकारी प्रणव मल्लिक ने बताया कि इस कैंप में 10वीं कक्षा उत्तीर्ण से लेकर स्नातक डिग्री धारक युवक-युवतियां भाग ले सकते हैं। Flipkart डिलीवरी बॉय पद के लिए भर्ती करेगी, जबकि SIS Security में युवाओं को सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी दी जाएगी।
वेतन और सुविधाएं
- Flipkart: ₹12,000 से ₹18,000 प्रति माह
- SIS Security: ₹8,000 से ₹12,000 वेतन + इंसेंटिव
- दोनों कंपनियों में रोज़ाना 12 घंटे की सेवा अपेक्षित है।
आरा और पटना की कंपनियों की टीमें करेंगी इंटरव्यू
कंपनियों की चयन टीम आरा और पटना से आएगी, जो ऑन-द-स्पॉट इंटरव्यू लेकर उम्मीदवारों का चयन करेंगी। चयनित अभ्यर्थियों की पोस्टिंग देश के अलग-अलग स्थानों पर की जा सकती है।
योग्यता और दस्तावेज
इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों के पास निम्नलिखित दस्तावेज़ होना अनिवार्य है:
- नियोजनालय पंजीकरण प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
- अपडेटेड बायोडाटा / रिज्यूमे
- सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की मूल कॉपी
केवल पंजीकृत अभ्यर्थियों को मिलेगा प्रवेश
पदाधिकारी ने बताया कि केवल वही युवा इस जॉब कैंप में शामिल हो सकेंगे जो जिला नियोजनालय में पहले से पंजीकृत हैं। जो अभ्यर्थी अभी तक निबंधन नहीं करवा सके हैं, वे www.ncs.gov.in पोर्टल पर या भोजपुर जिला नियोजन कार्यालय जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
जिला प्रशासन की अपील
जिला प्रशासन ने सभी योग्य और इच्छुक युवाओं से अपील की है कि वे इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं और नियोजन कार्यालय परिसर में आयोजित इस निःशुल्क जॉब कैंप में शामिल होकर रोजगार प्राप्त करें।