पटना: राजधानी के पारस अस्पताल में आज सुबह एक हाई-प्रोफाइल अपराधी की हत्या से हड़कंप मच गया। बक्सर के कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा को इलाज के दौरान ही पांच हथियारबंद बदमाशों ने अस्पताल के अंदर घुसकर गोलियों से भून डाला। इस सनसनीखेज वारदात से न सिर्फ कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए हैं, बल्कि बिहार की सियासत में भी उबाल आ गया है।
मंत्री अशोक चौधरी की प्रतिक्रिया
इस घटना पर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पारस अस्पताल में हुई हत्या बेहद गंभीर मामला है। उन्होंने कहा, “यह अस्पताल निजी संस्थान है, जिसकी सुरक्षा व्यवस्था भी निजी होती है।” उन्होंने साफ किया कि चंदन मिश्रा की आपराधिक पृष्ठभूमि रही है और उन पर कई हत्या के केस दर्ज थे।
मंत्री ने कहा कि यह आपसी रंजिश का मामला भी हो सकता है, लेकिन वास्तविक वजह पुलिस जांच के बाद सामने आएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों की पहचान कर जल्द कार्रवाई होगी।
उन्होंने दावा किया कि नीतीश सरकार के दौरान हर आपराधिक घटना का जल्द खुलासा हो रहा है और अपराधियों को किसी भी तरह का राजनीतिक संरक्षण नहीं दिया जा रहा है।
नीतीश सरकार की योजनाओं का बचाव, विपक्ष पर हमला
अशोक चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा हाल ही में की गई 125 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा को “ऐतिहासिक और जनहितकारी” करार दिया। उन्होंने कहा कि इससे करोड़ों उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी और सरकार की प्राथमिकता हमेशा गरीबों और जरूरतमंदों के साथ रही है।
वहीं, उन्होंने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष के पास न तो कोई ठोस योजना है और न ही क्रियान्वयन की क्षमता। वे केवल बयानबाजी करते हैं, जबकि नीतीश सरकार ने ज़मीन पर काम कर दिखाया है।
तेजस्वी यादव पर भी साधा निशाना
अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव द्वारा दिए गए उस बयान पर भी तीखा जवाब दिया, जिसमें उन्होंने नीतीश सरकार पर “नीतियों की नकल” का आरोप लगाया था। मंत्री ने कहा, “अगर हम उनके 27,000 करोड़ के बजट की बात करें, तो क्या हम उनके जैसी शिक्षा योजना कॉपी कर सकते हैं? सच तो यह है कि नीतीश कुमार की कई योजनाओं को केंद्र सरकार ने भी अपनाया है।”
उन्होंने यह भी कहा कि 125 यूनिट मुफ्त बिजली की योजना विपक्ष को पच नहीं रही है, इसलिए वे सिर्फ राजनीति कर रहे हैं, जनहित पर नहीं सोच रहे।