NEWSPR डेस्क। गोपालगंज पुलिस और थावे दुर्गा मंदिर में चोरी में शामिल एक अपराधी के बीच में जहां मुठभेड़ हुई है। वहीं इस मुठभेड़ में एक अपराधी के घायल होने की सूचना है। घायल अपराधी को आनन- फानन में पुलिस ने मॉडल हॉस्पिटल, गोपालगंज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया है। पुलिस के मुताबिक जवाबी फायरिंग में घायल अपराधी के पास से थावे दुर्गा मंदिर से चोरी किए गए मुकुट के कुछ टुकड़े भी मिले हैं। इसके अलावा पुलिस ने चोर के पास से मिले मोबाइल को भी जब्त कर मामले की पड़ताल में जुट गई है।
गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि बीते 17 और 18 दिसंबर की रात को थावे दुर्गा मंदिर के गर्भ गृह का ताला तोड़कर बेशकीमती सामानों की चोरी कर ली गई थी। इस दौरान दो चोर थावे दुर्गा मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे। जो मास्क पहने हुए थे। एसपी के मुताबिक मौके से चोरों ने थावे मां के सोने का हार, सोने का मुकुट और चांदी की छतरी की चोरी कर ली थी। इसके साथ ही चोरों ने गर्भ गृह में रखें दान पेटी को भी उड़ा लिया था। गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि बीते दिनों ही सीसीटीवी कैमरे में कैद मुख्य चोर दीपक राय को गिरफ्तार किया गया था। वह गाजीपुर के जमानिया का रहने वाला था। दीपक राय को मीरगंज के इटवा पुल के पास से गिरफ्तार किया गया था। जिसके पास से चोरी में इस्तेमाल किए गए कटर और अन्य सामान की भी बरामदगी हुई थी।
उन्होंने आगे बताया कि दीपक राय को पुलिस ने तीन दिन तक रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही थी। इसी के शिनाख्तपर ही पुलिस को सूचना मिली थी कि इस चोरी में शामिल दूसरा सदस्य गोपालगंज में आया हुआ है। वह थावे के रिखई टोला में कहीं शरण लिए हुए है। उसके पास से कुछ सामान की भी बरामदगी हो सकती है। पुलिस को सूचना मिलते ही आज शनिवार को तड़के एसआईटी ने जब रिखई टोला में छापेमारी की तो चोर पुलिस के ऊपर फायरिंग करने लगा। एसपी के मुताबिक जवाबी फायरिंग में चोर को गोली लगी है। गोली उसके पैर में लगी है। जिसे सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है।
चोर का नाम इजमामुल आलम है। वह मोतिहारी का रहने वाला है। एसपी के मुताबिक गोली उसके पैर में लगी है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराकर पूछताछ की जा रही है। एसपी में मुताबिक गिरफ्तार चोर वर्तमान में भोजपुरी के शाहपुर थाना क्षेत्र में रहता था। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार इजमामुल आलम ने चोरी की पूरी वारदात के बारे में डिटेल्स में बताया है। इसके अलावा उसने यह भी स्वीकार किया है की चोरी किए गए सोने का हार और सोने के मुकुट को कहां-कहां बेचा गया है। गिरफ्तार चोर ने इस गैंग के उन सदस्यों की भी शिनाख्त की है। गोपालगंज एसपी ने बताया कि इस गैंग के अन्य सदस्यों की भी पहचान की जा रही है। साथ ही जहां-जहां इस सोने के आभूषण को बेचा गया है। उनकी भी गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जाएगी।
बता दे की गोपालगंज पुलिस के लिए थावे दुर्गा मंदिर में चोरी किए गए सामान की बरामदगी को लेकर ज्यादा दबाव था और पुलिस इसे चुनौति की तरह देख रही थी। गोपालगंज पुलिस ने जब गाजीपुर के दीपक राय को गिरफ्तार किया था। तब सोशल मीडिया पर लोग पुलिस की कार्यशैली पर तरह तरह के सवाल उठा रहे थे कि पुलिस ने अब तक चोरी किए गए सामान को बरामद नहीं किया है। लेकिन मुकुट के कुछ टुकड़े के बरामदगी के बाद गोपालगंज के पुलिस पर जहां लोगों का भरोसा बढ़ेगा। वहीं अब देखना दिलचस्प होगा कि गोपालगंज पुलिस इस चोरी का कब तक पूरी तरह खुलासा कर लेती है। और मां की चोरी किए गए बेशकीमती सामानों की बरामदगी कर पाती है।