भागलपुर व्यापार न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं को अब अपना प्रेक्टिस करने में सहूलियत होगा अधिवक्ताओं को बैठने के लिए व्यवहार न्यायालय भागलपुर के मुख्य प्रांगण में हॉल का निर्माण कराया गया जिसका उद्घाटन पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अनिल कुमार सिंहा ने किया।
पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को जिला विधिक संघ के द्वारा मेमोरेंडम भी सौंपा गया। भागलपुर विविध संघ के सचिव अंजनी कुमार ने बताया कि पिछले कुछ महीनो से हाल बनकर तैयार था जिसका आज उद्घाटन किया गया साथ ही न्यायाधीश से मांग किया गया कि अधिवक्ताओं के लिए व्यवहार न्यायालय परिसर में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है और भागलपुर के अधिवक्ता को अपना प्रेक्टिस झोपड़ी में करना पड़ता है इसके लिए और बड़ा हॉल का निर्माण कराया जाए।