पक्का मकान के छत से असंतुलित होकर नीचे गिरने से बुरी तरह से जख्मी

Patna Desk

भागलपुर शाहपुर गांव में ननिहाल आये किशोर प्रिंस कुमार उम्र 10 वर्ष पिताअजीत यादव पक्का मकान के छत से असंतुलित होकर नीचे गिर गया. जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार जख्मी किशोर शाहपुर गांव के शिव यादव का नाती है

आनन – फानन में स्थानीय लोगों ने जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर पहुंचाया. जहां चिकित्सक डाॅ अवसार आलम के देखरेख में इलाज हुआ. चिकित्सक ने बेहतर इलाज के जेएलएनएमसीएच भागलपुुर रेफर कर दिया गया है.अस्पताल पहुंची जख्मी की नानी मानो देवी ने बताया कि वह बैंक गयीं थीं पता चला कि नाती छत से गिरकर जख्मी हो गया है. वह मूल रूप से खगड़िया जिला अंतर्गत दुर्गापुर का रहने वाला है

Share This Article