भागलपुर में ट्रक और हाइवा के बीच जोड़दार टक्कर, टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों में लगी आग, हाइवा चालक की जलकर हो गयी मौत, टक्कर बाद निकल नहीं सका चालक.
बताया जा रहा पुर्णिया की ओर से जा रहा था तेज रफ्तार ट्रक नवगछिया की ओर से आ रहा था तेज रफ्तार हाइवा, हाइवा चालक को नींद आने बाद गाड़ी का संतुलन बिगड़ने की बात आ रही सामने, झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरियो ढाला के समीप एनएच 31 पर देर रात हुआ हादसा.