भागलपुर जिले में तेज बारिश और आंधी ने किसानों की कमर तोड़ दी है। आम के बागानों में भारी नुकसान हुआ है। कई पेड़ उखड़ गए हैं और फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है।
भागलपुर जिले में बीते 24 घंटों से लगातार हो रही तेज बारिश और तेज हवाओं ने आम किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इस बार आम की फसल अच्छी होने की उम्मीद थी, लेकिन मौसम की मार ने सब कुछ चौपट कर दिया। कई इलाकों में बड़े-बड़े आम के पेड़ धराशायी हो गए हैं। खेतों में गिरे फलों के साथ किसानों के सपने भी बिखर गए हैं।आम किसान अशोक चौधरी बताते हैं कि उन्होंने इस फसल के लिए महीनों मेहनत की थी।लेकिन अब सब खत्म हो गया है।