NEWSPR डेस्क: नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बिहार पुलिस ने हेरोइन तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से करीब 40 लाख रुपये मूल्य की हेरोइन बरामद की है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बिदुपुर थाना क्षेत्र के मुनचुन कुमार और महनार थाना क्षेत्र के किशन कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के पास से दो मोबाइल फोन और नगद रुपये भी जब्त किए हैं।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई हाजीपुर में गुप्त सूचना के आधार पर की गई। फिलहाल दोनों तस्करों से गहन पूछताछ की जा रही है और उनके नशा तस्करी नेटवर्क के अन्य सदस्यों की पहचान की जा रही है।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।