टहलने निकली हाईकोर्ट के वकील की पत्नी का अपहरण, मांगी एक करोड़ की फिरौती, एक आरोपी गिरफ्तार

Rajan Singh

NEWSPR DESK- राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी से हाई कोर्ट के वकील की पत्नी को कुछ अपराधियों ने अगवा कर लीया बताया जा रहा है कि वकील की पत्नी टहलने के लिए निकली थी उसी दरमियान कुछ अपराधियों ने जबरदस्ती गाड़ी पर बैठा कर उनकी पत्नी का अपहरण कर लिया और फोन कर एक करोड़ की फिरौती मांगने लगा वही पीड़ित वकील ने थाने में मामला दर्ज कराया और कहा मेरी पत्नी शाम के समय टहलने निकली थी अभी तक घर नहीं आई है मामला दर्ज होते ही कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छानबीन चालू कर दिया.

आपको बता दें कि इसी बीच वकील की सूचना पर एसटीएफ और कमिश्नर पुलिस ने सर्विलांस की मदद से अपहरणकर्ताओं के मददगार को बीती रात गिरफ्तार कर पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया बताया जा रहा है कि 5 लोगों ने एक पुरानी कार के वकील की पत्नी को अगवा किया था और उसे गिरफ्तार संतोष चौबे के मोहनलालगंज के हरवंशगढ़ी स्थित घर में बंधक बनाकर रखा था एसटीएफ और पुलिस अफसरों ने पीड़ित से काफी देर तक पुछताछ की और कई अहम सुराग हासिल हुआ.

आपको बता दें कि जब अफसरों ने अपहरणकर्ताओं से वकील को बात करते रहने को कहा इसी बीच पुलिस ने सर्विलांस की मदद से लोकेशन की जानकारी प्राप्त करते हुए उसकी गिरफ्तारी के और जब वकील से बात हो रही थी तो अपहरणकर्ताओं ने एक करोड़ का डिमांड की लेकिन वकील कितने पैसे देने में असमर्थ हो रहे थे और उन्होंने कहा 25 लाख तो अपहरणकर्ताओं ने 25 लाख में माना और दो अलग-अलग ठिकानों पर रकम लाने को कहा उसी दरमियान पुलिस ने छापेमारी करते हुए सभी को गिरफ्तार किया.

Share This Article