बिहार में संभावित बाढ़ से निपटने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हाई लेवल बैठक

Patna Desk

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संभावित बाढ़ के मद्देनजर आपदा प्रबंधन विभाग की तैयारियों की समीक्षा के लिए सचिवालय में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। इस बैठक में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन विभाग के मंत्री विजय चौधरी और आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं।

बैठक के मुख्य बिंदु:बाढ़ पूर्व तैयारियां:

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं और अधिकारियों से फीडबैक ले रहे हैं।आपदा प्रबंधन*: बैठक में आपदा प्रबंधन विभाग की तैयारियों को लेकर चर्चा हो रही है, जिसमें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य शामिल हैं।

फिल्म के माध्यम से तैयारी का प्रदर्शन:

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक फिल्म दिखाई जाएगी जिसमें आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा की गई तैयारियों को दिखाया जाएगा।सरकारी खजाने पर पहला हक आपदा पीड़ितों का- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले कहा था कि सरकारी खजाने पर पहला हक आपदा पीड़ितों का है, जो उनकी सरकार की प्राथमिकता को दर्शाता है।इस बैठक का उद्देश्य बाढ़ पूर्व तैयारियों को सुनिश्चित करना और आपदा प्रबंधन विभाग की तैयारियों को और मजबूत करना है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह कदम बिहार में बाढ़ प्रबंधन और आपदा प्रबंधन को लेकर उनकी सक्रियता को दर्शाता है.

Share This Article