भागलपुर में तेज रफ्तार की कार ने बिजली की पोल में मारी टक्कर, विद्युत आपूर्ति ठप

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में हबीबपुर थाना क्षेत्र के भागलपुर-अमरपुर मुख्य मार्ग पर लाजपतनगर के पास तेज रफ्तार से जा रही एक कार ने बिजली के दो पोल में जोरदार टक्कर मारा। वहीं इस दौरान बिजली के दोनों पोल क्षतिग्रस्त हो गई है जबकि कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। हालांकि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ।

लाजपत नगर के लड्डू पासवान ने बताया कि करीब ढाई बजे भागलपुर की ओर से तेज रफ्तार से आ रही कार ने बिजली के खंबे में जबरदस्त टक्कर मारी। उन्होंने कहा कि उस दौरान संयोगवश कोई आसपास नहीं था जबकि वहां लोगों की काफी भीड़ अमूमन रहती थी। लड्डू पासवान की मानें तो दुर्घटना के बाद बिजली विभाग के कर्मचारी आए थे लेकिन बिजली व्यवस्था अभी तक बहाल नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर हबीबपुर थाना की पुलिस ने उक्त कार को जब्त कर लिया। वहीं इस संबंध में विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल कार्यालय अलीगंज में तैनात कनीय अभियंता राहुल कुमार ने बताया कि उक्त कार चालक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी चल रही है। वहीं उन्होंने कहा कि जल्द ही लाजपत नगर और आसपास क्षेत्रों में बाधित विद्युत आपूर्ति को बुधवार की सुबह में सुचारू रूप से बहाल कर दी जाएगी। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि बिजली नहीं रहने से काफी परेशानी हो रही है। पीने का पानी तक नहीं है। कुछ लोगों ने बिजली विभाग के कर्मियों पर जानबूझकर टालमटोल करने का आरोप लगाया है। लोगों ने आरोप लगाया कि पहले अवैध रूप से मैनेज करने का काफी प्रयास हुआ लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो अब कार चालक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने की बात सामने आई है। हालांकि इन आरोपों में कितनी सच्चाई है यह तो फिलहाल कहना मुमकिन नहीं है लेकिन वहीं दोपहर में दुर्घटना के बाद देर शाम तक प्राथमिकी नहीं करवाना और बिजली व्यवस्था बहाल नहीं होना कई सवाल खड़े कर रहे हैं।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह, भागलपुर

Share This Article